चोरी की बिजली से घरों को रौशन करते छह धराये, जुर्माना व प्राथमिकी
विद्युत विभाग की टीम ने की छापेमारी
मानपुर थाना में जेई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारी मीडिया 24, बिहारशरीफ.
विद्युत्त आपूर्ति प्रशाखा अस्थावा की गठित छापेमारी टीम ने मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में विभिन्न घरों पर छापेमारी किया और इस दौरान छह लोगों को बिजली चोरी करते पाया. टीम का नेतृत्व अस्थावा जेई अभिषेक नंदन ने किया. जेई ने बताया कि बिजली चोरी मामले में श्यामदेव पासवान के ऊपर 22 हजार 260 रुपये, रामदेव पासवान के
ऊपर बकाया समेत 25 हजार 792 रुपये, सिया पासवान के ऊपर बकाया समेत 19 हजार 380 रूपये, ललन पासवान के ऊपर बकाया समेत 34 हजार 605 रूपये, दीपू पासवान के ऊपर बकाया समेत 22 हजार 867 रूपये एवं किशोरी राम के ऊपर बकाया समेत 21 हजार 250 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि राजस्व क्षति की भारपाई के लिये
लगाये गये जुर्माना राशि की वसूली के लिए मानपुर थाना में इन सभी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है. छापेमारी टीम में जेई अभिषेक नंदन के अलावे अरविंद कुमार सुमन,संजय कुमार व शंकर दयाल शर्मा आदि कर्मी शामिल थे.