दो शातिर कर रहे थे एटीएम से छेड़छाड़, रंगे हाथ धराये, आपत्तिजनक सामान भी बरामद
बिहारी मीडिया 24, सिलाव.
सजग, सतर्क व अलर्ट सिलाव थाना पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रहे दो शातिर को रंगे हाथ धर दबोचा है. तलाशी में पुलिस को इन दोनों के पास से फेविक्विक का छोट्रा स्ट्रीप एवं काले एवं अल्युमिनियम कलर वाले एक- एक पट्टी मिला है. सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खां ने बताया कि गिरफ्तार दो शातिर बदमाशों में नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना के दौलतपुर गांव निवासी रजनीश कुमार एवं नूरसराय थाना के पपरनौसा गांव निवासी सचिन राज है. उन्होंने बताया कि दोनों शातिर बदमाशों द्वारा सिलाव स्थित मिथलेश कुमार सिन्हा के मकान में लगे एटीएम मशीन में आपत्तिजनक उपकरण व सामान डालकर ग्राहकों को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का भांडा भी फोड़ा और गिरफतार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.