पार्टी की नीतियां व सिद्धांत सर्वोपरि : बलराम मंडल
विदेशों में भी बज रही प्रधानमंत्री की डंका : संजीव
भरावपर मोहल्ले में लगाया गया सदस्यता शिविर
बिहारी मीडिया 24, बिहारशरीफ.
बिहारशरीफ शहर के भरावपर स्थित दुर्गा स्थान परिसर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल की अगुवाई में भाजपा का प्राथमिक सदस्यता शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत होते हुए सदस्यता ली. शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के बिहारशरीफ नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ छोटे जबकि संचालन जिला मंत्री संजीव कुमार उर्फ सन्नी ने की. इस अवसर पर आजाद कुमार, अनूप कुमार व प्रमोद आदि कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें. सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में लक्ष्मण कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, बिजेंद्र कुमार आदि शामिल थे. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ना है, विशेषकर ओबीसी समुदाय के लोगों को, ताकि उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सके”. जिला मंत्री संजीव कुमार उर्फ सन्नी ने कहा कि आज भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. विकास की गंगा बह रही है जिसका फायदा समाज के हर तबके के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि स्वहित से बड़ा देशहित है, समाजहित है और इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य करें.