December 22, 2024

एएनएम कर्मियों ने बेन पीएचसी परिसर में किया प्रदर्शन

आंदोलनरत एएनएम ने कहा : सुनिये सरकार, हमारी मांगें है जायज, इसलिये करें विचार, 22 अगस्त से कर रहे हैं आंदेालन, जब तक मांगे नहीं होगी पूरी, करते रहेंगे आंदोलन, संघ के आहवान पर एएनएम हैं आंदोलनरत. 

बिहारी मीडिया 24, बेन. 

बेन पीएचसी परिसर में दस सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिये एएनएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल एएनएम कर्मियों ने बताया कि हमलोग बीते 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य

 

कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन हमलोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. एएनएम कर्मियों ने बताया कि हमलोगों की दस सूत्री मांगों में समान काम के लिये समान वेतन देने, संविदा कर्मियों को राज्यकर्मी का

दर्जा देने, एफआरएएस आदेश में संशोधन करने, बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने आदि शामिल है. प्रदर्शन में सीतामनी, सुनीता, सुलेखा, सुनीता, शिवानी, गुड़िया,

गीता, नूतन, सरस्वती, पिंकी, पूनम, कंचन, रवि, किरण, शशि माला, पिंकू लता, इंदु कुमारी, शिवानी आदि एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

इधर, आरटीआई कार्यकर्ता व बेन प्रखंड के मरसुआ गांव के रहने वाले अरविंद प्रसाद उर्फ भोली बाबू ने एएनएम की दस सूत्री मांगों को जायज बताते हुए सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एएनएम के इस आंदोलन की वजह से मरीजों एवं परिजनों को दिक्कत हो रही है. इसलिये जनहित में देखते हुए इनके आंदोलन को सरकार समाप्त करने की दिशा में सकरात्मक रूप से कार्य करे.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!