घर से बाजार निकले थे वृद्ध, लेकिन रास्ते में हुई अनहोनी, जानें पूरा वाकया ………….
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
बेन के लालगंज पुल के नीचे मिला शव
बिहारी मीडिया 24, बेन.
शनिवार को बेन थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित पुल के नीचे पानी भरे पइन से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक बेन थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी रामनाथ पंडित के करीब चौसठ वर्षीय पुत्र सुरेश पंडित है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सुरेश पंडित बीते कल शुक्रवार की संध्या में परवलपुर बाजार के लिये निकले थे. लेकिन संध्या में जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी इधर- उधर खोजबीन की गयी. लेकिन उनका पता नहीं चला. शनिवार की सुबह लालगंज स्थित पुल के नीचे पानी भरे पइन में उनका शव पाया गया. घटना की सूचना के उपरांत मौके पर पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव पहुंचे और इस संबंध में पूछताछ की. बेन थानाध्यक्ष राजू रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथमदृष्टया पानी में डूबने से मौत का कारण
प्रतीत हो रहा है. अरावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने इस घटना पर दु:ख जताया है और आश्रित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराया है. दूसरी ओर बेन प्रखंड लोजपा अध्यक्ष रंजन सिंह ने आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली अनुदान राशि को उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है. इधर, आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद प्रसाद उर्फ भोली ने घटनास्थल पर सीओ के नहीं पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.