राजगीर खेल अकादमी में विश्वस्तरीय सुविधाएं होगी उपलब्ध : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर स्टेडियम का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य को तेजी से पूूर्ण कराने का दिया निर्देश
शुभम सिंह, राजगीर.
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर स्टेडियम के इंडोर एवं आउटडोर के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया ओर इस दौरान निर्माण कर्य को तेजी से पूण्र कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्पोर्ट्स एकेडमी सह
निर्माणाधीन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस खेल अकादमी में विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूर्ण करें. यह अकादमी देश के लिए अनोखी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यहां कई खेलों के ट्रेनिंग सेंटर के अलावे विश्वस्तरीय खेल पुस्तकालय भी होगा। इन प्रयासों से राज्य में खेल
का वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी साथ ही प्रतिभावान युवकों को अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राजगीर ऐतिहासिक स्थल है. यहां सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आते हैं. राजगीर अब पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र
कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, व प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रन शंकरन, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, पटना प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मल्लिक, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.