सरमेरा में हुए लूटकांड का एक अभियुक्त धराया, बैंककर्मी के साथ की थी लूट
बिहारी मीडिया 24, सरमेरा.
सरमेरा थाना पुलिस ने लूटकांड के एक अभियुक्त को लखीसराय के विक्कम गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है. सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विक्कम गांव निवासी कमलेश राम का पुत्र
निक्की कुमार है जिसके द्वारा अपने तीन सहयोगियों के साथ बीते 26 फरवरी 2024 को सरमेरा थाना अंतर्गत गौशनगर पुल के पास एक बैंककर्मी को चाकू का भय दिखाकर एक स्मार्टफोन, दो सौ रूपये नकद एवं एक सोने का
लॉकेट लूट लिया गया था और इस संबंध में कांड संख्या 42/ 24 दर्ज किया गया था. गिरफ्तार इस अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.