December 22, 2024

नालंदा समेत पांच जिले में कर्पूरी जनता दल उतारेगी प्रत्याशी: संजय राजेश

-नालंदा लोकसभा क्षेत्र से संजय राजेश आज करेंगे नामांकन

-अतिपिछड़ों को मुख्य धारा में जोड़ेगी केजेडी

-बिहार में कागज पर काम, पूरा काम धरातल पर नहीं

रणजीत सिंह/ Mob. 8789449308.

बिहारशरीफ : कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने अस्थावा के मुस्तफापुर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वह 13 मई को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नालंदा समेत पांच जिलों से अपना प्रत्याशी मैदान में उतर रही है। हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि अति पिछड़ों की पार्टी आज कोई भी बिहार में नहीं है। हमेशा अति पिछड़ों को छला जा रहा है।

अतिपिछड़ों को मुख्य धारा में जोड़ेगी केजेडी:

संजय राजेश ने कहा कि उनकी पार्टी अति पिछड़ों को सम्मान दिलाएगी। अति पिछड़ों को मुख्य धारा में लाया जाएगा। अब अति पिछड़ो को आगे आकर समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें मुख्य भूमिका में आना होगा। पहली बार मैं चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन सामाजिक कार्य करने के दौरान राजनीतिक परिस्थितिया उजागर होती है।

 कागज पर काम, लेकिन धरातल पर नहीं :

केजेडी प्रत्याशी संजय राजेश ने कहा कि कागजी तौर पर बिहार में काम हो रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम दिख नहीं रहा है। बिहार की आबादी आज 13 करोड़ है। सबके लिए संसाधन मुहैया कराना होगा। सड़क बिजली पानी अब इससे काम नहीं होने वाला है। इससे अब ज्यादा काम करना होगा। आज के नेताओं का अस्तित्व सिर्फ यह रह गया है कि वह एक दूसरे का विरोध करते रहते हैं। हम लोग समाज के हर एक वर्ग के लिए काम करेंगे। प्रत्याशी ऐसा चुनिए जो अधिकारियों से बात कर सके।

भ्रष्टाचार को निम्न स्तर पर लायेगी केजेडी :

हमारा एजेंडा नालंदा में फैले भ्रष्टाचार को निम्न स्तर पर लाने का है। हम अपने और सभी लोगों के प्रयास से भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे खत्म करने का प्रयास करेंगे, हमारा दूसरा मुद्दा है सामाजिक समस्याओं का निराकरण, आज बिहार में सबसे बड़ी समस्या जमीनी विवाद का है, इसे दूर किया जाएगा। हम जब चुन कर आएंगे तो पंचायत स्तर पर पंचायत भवन का सुदृढ़ीकरण, पुनर्निर्माण कराया जाएगा। गांव में विवाह के लिए विवाह भवन बनाए जाएंगे। कृषि के साधन बीज, बिजली, पानी, किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप कुमार, पिंटू सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!