महाशिवरात्रि त्योहार संपन्न कराने के लिये 6 मार्च को कतरीसराय थाना में होगी बैठक
कतरीसराय थाना में 6 मार्च को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में महाशिवरात्रि त्योहार संपन्न कराने के लिये बैठक होगी. कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावे पंचायत व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग भाग लेंगे. इस बैठक में असमाजिक तत्वों पर नजर रखने, गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने एवं हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर लगाम कसने जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी और इस त्योहा को संपन्न कराने के लिये पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा जायेगा