जोलहपुरा क्रिकेट वल्ब ने नूरसराय इलेवन को 44 रनों से हराया
गौतम को दिया गया मैन ऑफ मैच का पुरस्कार
विजय प्रकाश, बिहारी मीडिया 24.
नूरसराय प्रखंड के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में चल रहे जोंटी स्मृती क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को जोलहपुरा क्रिकेट क्लब और नूरसराय इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर जोलहपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान जीतू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसका फैसला सही साबित हुआ है. गौतम और सौरव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की सौरव ने 27 गेंदों पर पचास रन बनाया जबकि गौतम ने 18 गेंद में 37 रनों को पारी खेली जबकि रजनीश ने 18 और तेजप्रताप सानू ने 21 रन बनाया. नूरसराय की लचर गेंदबाजी का फायदा उठाया और चौदह ओवर में नौ विकेट खोकर 162 रन बनाया. नूरसराय की तरफ से सत्यवीर सिंह ने बीस रन देकर चार विकेट लिए मनीष ने तीन विकेट लिये जिसके जबाव में नूरसराय की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही विकेट गिरते गए. लेकिन प्रशांत और अक्षय ने अच्छी पारी खेली किन्तु कोई बल्लेबाज इनका साथ नही दिया. पूरी टीम 118 रन पर आउट हो गई प्रशांत ने 37 जबकि अक्षय ने 36 रनों की पारी खेली जोलहपुरा के तरफ से गौतम जीतेन्द्र व तेज प्रताप सानू ने तीन तीन विकेट लिए गौतम को आलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच से पहले परविंदर इंटरप्राइजेज के निर्देशक अरविन्द कुमार सिन्हा व नूरसराय आरक्षी निरीक्षक मनोरजन भारती ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अम्पायर की भूमिका शिशुपाल कुमार व आदित्या कुमार ने निभाया.