किसान सलाहकार उदय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा
बिहारशरीफ : सरमेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान सलाहकार उदय कुमार के आकस्मिक निधन पर बीडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में शोक सभा की गयी। इस शोक सभा के दौरान मीर नगर एवं हुसैना पंचायत के किसान सलाहकार उदय कुमार के आकस्मिक निधन पर प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया और मृतक आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि किसान सलाहकार उदय कुमार अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाते थे। उन्होंने मृतक किसान सलाहकार उदय कुमार के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दु:ख की इस घड़ी में हिम्मत से काम लेने को कहा।