दो बाइक व ठगी में प्रयुक्त कई सामान के साथ तीन साइबर ठग गिरफ्तार
कतरीसराय, बिहारी मीडिया 24 :
कतरीसराय थाना पुलिस ने मैरा गांव के बगीचा से दो बाइक व ठगी में प्रयुक्त कई सामान के साथ तीन साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों के कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड, ग्राहकों का नाम,पता व मोबाइल नंबर लिखा दो रजिस्टर एवं दो एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगों में कतरीसराय थाना के बरीठ गांव निवासी राजकुमार यादव व जितेंद्र कुमार एवं शेखोपुरसराय थाना के पाची गांव निवासी विजय प्रसाद शामिल है. गिरफ्तार साइबर ठगों ने पूछताछ में बताया है कि यह सभी धानी फाइनेंस एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन देने का प्रलोभन देकर उनके रूपये की ठगी करते थे.