सकुचीडीह गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थी ग्रामीणों की बैठक आयोजित
गिरियक, बिहारी मीडिया 24 :
गिरियक प्रखंड के गाजीपुर पंचायत के सकुचीडीह गांव में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थी ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता गिरियक भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने की. इस
बैठक में लाभार्थी ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजना के बारे में लाभार्थी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी परिषद के सदस्य प्रो. रामसागर सिंह, राजगीर विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र राजवंशी. विस्तारक कृष्ण मुरारी, मंडल उपाध्यक्ष उदय, मनोज ठाकुर. महामंत्री अवधेश, युवा अध्यक्ष गोपाल, आईटी सेल सत्यम कुमार आदि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.