आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन जिलाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक्
बिहारशरीफ, बिहारी मीडिया 24 :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से विधि व्यवस्था कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर एएमएफ यथा शौचालय, पीने का पानी व रैंप बिजली आदि का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन सहित मतदान केंद्रों पर वाहनों के पहुंचने से संबंधित
प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं. भेद्य क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की पहचान का प्रतिवेदन चौबीस घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं. पूर्व के चुनाव में चिन्हित कुख्यात गुंडा, असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवकारी तत्वों आदि की पहचान सहित शराब हॉट स्पॉट स्थल का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. आर्म्स सत्यापन के लिये संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा आर्म्स सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि चिन्हित सभी भेद्य टोलों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए. मतदान केंद्रों का रूप चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, चेक पॉइंट, एस एस टी व एफएसटी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विधि व्यवस्था कोषांग के संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.