आरटीआई कार्यकर्ता ने ईंट सोलिंग कार्य में अनियमितता की जांच कराने की की मांग
बेन, बिहारी मीडिया 24 :
आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद प्रसाद उर्फ भोली ने बेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के वार्ड नंबर 14 के मरसुआ में ईंट सोलिंग कार्य में अनियमितता की जांच कराने की मांग की है. इस आशय से जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा है कि करीब 2400 फीट में ईंट सोलिंग कार्य चल रहा है जिसमें मोटी अलंग को जेसीबी मशीन के द्वारा बॉक्स कटिंग करके मिट्टी का पैसा जाली जॉब कार्ड के द्वारा निकालने के चक्कर में ठेकेदार एवं बिचौलिया लगा है. इस अनियमितता की जांच कराने की मांग उन्होंने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी से की है.