जनता दरबार में जिलाधिकारी ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई का दिया निर्देश
बिहारशरीफ / बिहारी मीडिया 24.
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को अठारह लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान के लिये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान हिलसा ग्राम के निवासी किरण देवी द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा नब्बे हजार रूपया का बिजली बिल की मांग की गई है। आवेदक द्वारा भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कनेक्शन पोल पर से काट दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या का निष्पादन के लिये लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदनकर्ता द्वारा बताया गया कि विज्ञापन संख्या 01/2021 के आलोक में नई जन वितरण प्रणाली के चयनित की अंतिम मेरिट सूची अभी तक नहीं निकाला गया है। जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई के लिये जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया। हिलसा प्रखण्ड ग्राम वनवारीपुर वार्ड नं 15 में सात निश्चय योजना के तहत पानी का प्रबंध है। लेकिन बिजली एवं टंकी खराब हो जाने से वहां के लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है। आवेदक द्वारा एक चापाकल के लिये अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने समस्या निदान के लिये लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, हिलसा को निर्देशित किया। लखीचक ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके रैयती जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसका मौजा अजयपुर थाना नo 62 खाता नo 229 खेसरा संख्या 642 एवम 0.32 डीo जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की कृपा की जाय। जिलाधिकारी ने समस्या निदान के लिये अंचलाधिकारी नूरसराय तथा थाना प्रभारी, नूरसराय को निर्देशित किया गया। आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन पर कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिये अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं उप नगर आयुक्त, नालंदा को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।