नालन्दा क्रिकेट क्लब ने राजपुताना क्लब को 26 रनों से हराया, सीनियर लीग का उदघाटन मुकाबला
विजय प्रकाश, नूरसराय.
जिला क्रिकेट सीनियर लीग का उदघाटन मुकाबला एन सी ए मैदान बड़ी दरगाह में नालन्दा क्रिकेट क्लब व राजपुताना क्लब के बीच खेला गया। राजपुताना क्लब के कप्तान नमन गौरव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और नालन्दा क्रिकेट क्लब के निर्धारित 35 ओवर नौ विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाया नालन्दा क्रिकेट कब के तरफ से अंकित कुमार ने 13 चौके के मदद से 73 अर्णव टीटू ने पाँच चौके व एक छक्का के मदद से 41 मुन्ना 35 कुन्दन 16 राहुक ने 17 रनों के योगदान दिया। राजपुताना के तरफ से नमन और आर्यन ने 2 दो विकेट लेने में सफल रहे। जबाब में 224 रनों के पीछे करते हुए नमन गौरव से साहसिक 98 रनों के पारी की। जुझारू पारी के बावजूद 197 रन ही बना पाई। नमन दो रनों से शतक बनाने से च चूक गये। नालन्दा क्रिकेट के तरफ से गेंदबाज अर्णव और सौरव ने दो- दो विकेट लिए जबकि सुमन, रश्मिकांत और कुन्दन कुमार ने एक- एक विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले नालन्दा क्रिकेट क्लब के सचिव मो. इकबाल ,संयोजक विजय प्रकाश, सुनील कुमार व अखिलेश कुमार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन करने को कहा ताकि खिलाड़ी नालन्दा के तरफ से अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत से नालन्दा के लिए खेले। मैच में अम्पायर की भूमिका में परवेज मुस्तफा और साफा रिजवी भाग लिया।