December 23, 2024

नालंदा विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर का एनयू चांसलर प्रो. अरविंद पनगढिया ने किया उद्घाटन

मंजीत प्रभाकर, राजगीर : 

बुधवार को एनयू चांसलर प्रो. अरविंद पनगढिया ने नालंदा विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर का उदघाटन किया. मौके पर एनयू चांसलर अरविंद पनगढ़िया ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शीर्ष स्तर की सुविधाएं प्रदान करने पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर का उद्घाटन नालंदा के पुनर्निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो नालंदा को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में इसके भविष्य को दर्शाता है. इस अवसर पर, कुलपति (अंतरिम) प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने कहा कि एशिया में शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय एक बार फिर ऐतिहासिक पुनरुद्धार के दौर से गुजर रहा है। 30 से अधिक देशों के छात्र यहां के आवास में रह रहे हैं। विश्वविद्यालय का नया अवतार एशियाई पुनर्जागरण के प्रतीक के रूप आशाजनक भविष्य के साथ उभर रहा है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!