22 वर्षों की मेहनत बाद सुबोध को मिल गया बड़ा अवार्ड
-सुबोध को मिला डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड
रणजीत, बिहारी मीडिया 24.
नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के नानंद गांव के रहने वाले एवं समाजसेवी सुबोध कुमार रविदास को तेलंगाना के निजामावाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किये गये हैं। यह इंटरनेशनल अवार्ड सुबोध कुमार रविदास को यूनिवर्सिटी ऑफ टोलोस मेक्सिको द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में विगत 22 वर्षों से दलित अल्पसंख्यक के बीच बेहतर कार्य करने के उपरांत दिया गया है। इस संबंध में सुबोध कुमार रविदास ने कहा कि यह अवार्ड नालंदा जिलेवासियों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में आने वाले पीढ़ी के बच्चे भी उतरे, इसके लिए सरकार को प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का डगर तो कठिन है लेकिन इस में मान सम्मान बहुत है।