सीएम के हाथों पांच कृषि वैज्ञानिकों को मिला नियुक्ति पत्र
विजय प्रकाश, नूरसराय.
मंगलवार को नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के लिए सीएम नीतीश कुमार के हाथों पांच कृषि वैज्ञानिकों को नियुक्ति पत्र मिला। नियुक्ति पत्र पाने वाले में एग्रोनोमी विभाग के पापिया विश्वास, फल वैज्ञानिक के रूप में डॉ. साहिना प्रवीण, डॉ. पुष्पा कुमारी व ध्याननंदा के अलावे सॉयल साइंस में प्रेरणा राय शामिल हैं। महाविद्यालय को पांच कृषि वैज्ञानिक मिलने से प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार, पीआरओ डॉ. विनोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिलीप कुमार महतो, कनीय वैज्ञानिक शशिकांत, डॉ. एपी सिंह, डॉ. दिव्या तिवारी व डॉ. सीमा सहित अन्य ने खुशी का इजहार किया है।