गुम मोबाइल पाकर खुशी से झूमे धारक, ऑपरेशन मुस्कान ने दी खुशी
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत नालंदा थाना पुलिस ने गुम दो मोबाइलों को उनके वास्तविक धारकों को सौंप दिया है. नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने इस संबंध में बुधवार को बताया कि दो मोबाइल के वास्तविक धारकों द्धारा अपने- अपने मोबाइल के गुम होने से संबंधित आवेदन दिया गया था जिसके बाद इन दोनों वास्तविक मोबाइल धारकों के उनके
गुम मोबाइलों की खोजबीन कर बरामद किया गया. इसके बाद दोनों मोबाइल के वास्तविक धारकों को थाना बुलाया गया और उनके मोबाइल को सौंप दिया गया है.
” आॉपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गुम हुए मोबाइलों की खोजबीन कर उसे बरामद करने के बाद उसके वास्तविक धारकों को सौंपा जा रहा है. राजगीर अनुमंडल के सभी थाना पुलिस द्धारा इस कार्य को निरंतर किया जा रहा हैं.”
-प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर अनुमंडल.