बेन गांव जाने वाला रास्ता बना नारकीय, क्या बोलें आरटीआई कार्यकर्ता…
बेन, बिहारी मीडिया 24.
आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद प्रसाद उर्फ भोली बाबू ने बेन गांव जाने वाले रास्ते की नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की मांग की है. इस आशय से जारी बयान में उन्होंने कहा है कि सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का गांव भी बेन है. इसलिये वह बेन के ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान देकर इससे निजात दिलाये. यहां के लोगों से मिलकर
उनकी अन्य समस्याओं को भी जानें और उसका निराकरण करें. आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद प्रसाद उर्फ भोली बाबू ने कहा कि बेन बाजार से बेन गांव जाने वाले रास्ते पर नाले का गंदा पानी बह रहा है जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.