दालान से मिली शराब, सील, जानें कहां हुई कार्रवाई
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
सिलाव थाना पुलिस ने रविवार को हैदरगंज कड़ाह स्थित दालान से 32 बोतल अंग्रेजी एवं 5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि दालान को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति संदीप कुमार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की कई सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिये निरंतर कार्रवाई की जा रही है.