दो कट्टा, 17 कारतूस व चाकू के साथ पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या का मुख्य आरोपी धराया
-सदर डीएसपी नुरूल हक ने की प्रेसवार्ता
-बिहार थाना के मुरौरा गांव से जुड़ी है घटना
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
बिहारशरीफ शहर के बिहार थाना क्षेत्र के हवेली खंधा में बीते शनिवार की संध्या में गोली और चाकू से गोदकर पूर्व मुखिया पुत्र के हत्या मामले में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामाजीचक बहियार गांव से मुख्य आरोपी को भारी मात्रा में कारतूस, हथियार व हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हत्या का आरोपी मृतक का सगा चाचा गुड्डू सिंह है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने रविवार को यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के बाद आरोपी के रामजीचक गांव के खेत में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार इस मुख्य हत्या के आरोपी की तलाशी लेने पर इसके पास से दो कट्टा, 17 कारतूस, हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक बाइक को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। मृतक पूर्व मुखिया स्व. पप्पू सिंह के पुत्र विशाल उर्फ गोपाल कुमार की पत्नी सीमा कुमारी ने तीन के खिलाफ बिहार थाना में मामला दर्ज कराया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर निरंतर छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अजहरूद्दीन, आसिफ आलम, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, दारोगा चंदन कुमार, गुलाम मुस्तफा, धर्मेंद्र कुमार, गौरव कुमार सोनू, विकास, अविनाश व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।