घर से निकले वृद्ध व्यक्ति के साथ अनहोनी, घर पहुंचा शव, जानें घटना
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
परबलपुर – थरथरी सड़क मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप बोलेरो की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत
परबलपुर- थरथरी सड़क मार्ग पर माधोपुर गांव के समीप बोलेरो की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिंद थाना के मुरारी गांव निवासी स्व. चमारी गोस्वामी के साठ वर्षीय पुत्र बिरजू गोस्वामी के रूप में की गयी है. इस संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बोलेरो को जब्त कर लिया गया है जबकि घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो का चालक मौके से फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.