चेरो गांव में श्री महाविष्णु यज्ञ में उमड़े श्रद्धालू
सरमेरा, बिहारी मीडिया 24.
सरमेरा प्रखंड के चेरो गांव में आयोजित श्री श्री 108 श्री पंचकुंडीय महाविष्णु यज्ञ में आहूति डालने एवं पूजा अर्चना को श्रद्धालू उमड़ पड़े हैं. इस मौके पर चेरो गांव में एक भव्य मेला भी लगाया गया है जिसमें सरमेरा प्रखंड के अलावे आसपास के प्रखंडों के लोग भी पहुंच रहे हैं. इस महाविष्णु यज्ञ में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. संकटमोचन हनुमान जी की विशाल प्रतिमा हर किसी को आकर्षित कर रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेरो गांव के सभी ग्रामीण तन मन धन से लगे हैं. इधर, सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में भीड़ को नियंत्रित करने और मजनूओं की धरपकड़ के लिये पुलिस अलर्ट है.