सूर्य कुंड सफाई अभियान को लेकर संत निरंकारी मंडल की सेवा दल की हुई बैठक
रमेश कुमार पान, बिहारी मीडिया 24.
राजगीर चंद्रवंशी सेवा सदन में रविवार को सूर्य कुंड सफाई अभियान को लेकर संत निरंकारी मंडल की सेवा दल की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि 25 फरवरी को राजगीर सूर्य कुंड सफाई अभियान चलाया जाना है जिसके लिये सफाई के संसाधनों की उपलब्धता एवं इस अभियान की सफलता के लिये रणनीति बनायी गयी. बैठक में 24 फरवरी को मेला थाना परिसर में ज्ञान प्रचारक महात्मा सह पटना जोन के इंचार्ज नवल किशोर प्रसाद महात्मा के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गयी.इस अवसर पर मुखी महात्मा रामविलास प्रसाद, सेवादल संचालक भीम चौधरी, सेवादल संचालिका अनिता कुमारी गुप्ता, कैशियर महात्मा नंदू प्रसाद, कैशियर महात्मा बंगाली राजवंशी, सुरेश महात्मा, मुनि महात्मा, मुकेश महात्मा, रमेश महात्मा, बेबी बहन , फूटो बहन, निर्मला बहन, चंचला बहन, शिक्षिका रेखा देवी, व पिंकी बहन आदि मौजूद थी.