विद्यार्थी परिषद की बैठक में संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने पर चर्चा
मंजीत प्रभाकर, बिहारी मीडिया 24.
राजगीर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुधीर मालाकार ने की. मौके पर जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि आज पूरे देश में अभाविप कार्यकर्ताओं के बीच परिषद चलो अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को अपने कॉलेज कैंपस में संगठन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि संगठन का कार्य बहुत तेजी से बढ़ सके. इस बैठक में मंजीत प्रभाकर, नगर उपाध्यक्ष ओमकार सर, सत्यम कुमार, मनीष आनंद, मंटू कुमार, आकाश, दीक्षा कुमारी, सूरज कुमार, शुभम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक की समाप्ति नगर मंत्री शुभम कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से की गयी.