दु:साहस : दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या
-बिहार थाना के मुरौरा गांव के खंधा की घटना
-पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी थाना पुलिस
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव के खंधा में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी है । मृतक युवक की पहचान पूर्व मुखिया पप्पू सिंह के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी है । इस घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि उसके चाचा से जमीन का विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद में विशाल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में दहशत का माहौल बना है, वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. इस संबंध में सदर डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि घटना की जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुलाया गया है । घटनास्थल के पास से थोड़ी दूरी पर दो बाइक बरामद किया गया है जिसमें से एक मृतक का जबकि दूसरा बाइक बदमाश का बताया जा रहा है । परिवार वालों से घटना का आवेदन लेने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जायेगी । उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है । शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है । घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर निरंतर छापेमारी कर रही है । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि घटना का कारण गोतिया से संपत्ति का विवाद रहा है ।