डकैती कांड का उदभेदन, 4 बदमाश गिरफ्तार, नकद समेत सामान भी बरामद
-बेन थाना के बसंतपुर गांव में हुई थी डकैती
-राजगीर में डीएसपी प्रदीप कुमार ने की प्रेसवार्ता
मंजीत प्रभाकर, राजगीर.
नालंदा पुलिस की गठित टीम ने बेन थाना के बसंतपुर गांव में बीते 15 व 16 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे बेबी देवी के घर हुई डकैती कांड का उदभेदन करते हुए इसमें संलिप्त बदमाशों को लूटे गये कई सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। राजगीर अनुमंडल स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लूट के सामान के साथ गिरफ्तार चार बदमाशों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरवंश बिगहा गांव निवासी अनमोल कुमार उर्फ अनमोल राज, गौरव कुमार उर्फ गोलू, अजीत कुमार उर्फ गिरधारी एवं विक्कू कुमार शामिल है। इन गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटा गया कपड़ा, ग्रामीण बैंक का पासबुक, प्रधानमंत्री जनधन योजना का बचत खाता, आधार कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक का खाता एवं 82000 नकद बरामद किया गया है। इन चारों गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, डीआईयू के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, बेन थानाध्यक्ष विकेश कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।