December 23, 2024

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

-राजगीर आरआईसीसी भवन में ट्रेंड हुए पदाधिकारी

बिहारी मीडिया 24, राजगीर. 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को राजगीर स्थित आरआईसीसी भवन में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान के सफल आयोजन के लिये जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान कार्यो से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। नजरी नक्शा के अनुसार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन हर हाल में छह दिनों में सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा एवं पहुंच पथ की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी वल्नरेबल मैपिंग का कार्य 6 दिनों में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। थाना स्तर पर भेद्य व्यक्ति व टोला का स्थल भ्रमण कर चिन्हित करेंगे। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों व असहाय व्यक्तियों को अपने मत का प्रयोग कराना, स्वच्छ ,निष्पक्ष, प्रदर्शिता पूर्वक चुनाव संपन्न कराना मुख्य उद्देश्य है। डराने एवं धमकाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ,सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!