जिलाधिकारी ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, कार्रवाई का दिया निर्देश
-समाहरणालय में लगाया जनता दरबार
-11 आवेदकों ने सुनायी अपनी समस्याएं
बिहारी मीडिया 24, बिहारशरीफ.
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को ग्यारह लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिये संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दरबार में मालती के निवासी उदय शंकर कुमार द्वारा बताया गया कि उनके जमीन रैयती प्लॉट में मालती पेट्रोल पंप एनएसएनo स्कूल के दक्षिण तरफ से तार और पोल ले जाया जा रहा है और उन्हें घर बनाने में समस्या हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या का निष्पादन के लिये अधीक्षण अभियंता विधुत, नालंदा को निर्देशित किया गया। तेल्हाड़ा के राम ईश्वर प्रसाद द्वारा बताया गया कि मौजा तेल्हाड़ा थाना संख्या 9 में अवैध चहारदीवारी निर्माण कार्य को बन्द कराया जाय क्योंकि कि यह हमारा रैयती जमीन थाना संख्या 09, खाता संख्या 304, प्लॉट संख्या 17 06 रकवा 5 डिसमिल जमीन का नापी किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई के लिये अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी तेल्हाड़ा को निर्देशित किया। इसी प्रकार दलदलीचक के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को रोक दिया जाय। इसकी सूचना थाना कल्याण बिगहा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत को दिया गया था, लेकिन कोई रुचि नहीं दिखाई गई। जिलाधिकारी ने समस्या निदान के लिये उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।