नवनालंदा महाविहार में खुला केनरा बैंक का एटीएम
बिहारी मीडिया 24, नालंदा.
नालंदा नगर पंचायत अंतर्गत नवनालंदा महाविहार में एटीएम का केनरा बैंक के एजीएम कार्तिकेय एसए एवं मंडल प्रबंधक रवि बहल ने उदघाटन किया. मौके पर एजीएम कार्तिकेय एसए ने कहा कि इस एटीएम का लाभ नवनालंदा महाविहार के छात्रों एवं कर्मियों के अलावे आजमनों को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि पूरे देश में केनरा बैंक का 12 हजार 120 एटीएम एवं 9 हजार 585 शाखा संचालित किया जा रहा है. इस अवसर पर नवनालंदा महाविहार के कुलपति राजेश रंजन के अलावे दर्जनों कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.