संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर हिलसा में भारत बंद का दिखा असर
संतोष कुमार भारती, हिलसा.
शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर अखिल भारतीय किसान महासभा, सीपीआईए एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हिलसा शहर की सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफ करने, गरीब परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने एवं श्रमिकों के लिए पुराने श्रम कोड को लागू करने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर चौक चौराहा पर नुक्कड़ नाटक भी किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के साथ तानाशाह रवैया अपना रही है। दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। गरीबों की थाली से रोटी गायब हो रही है। इस दौरान दिनेश कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, बालेश्वर पासवान, शिवशंकर प्रसाद, संजय पासवान, शैलेश यादव, कमलेश यादव, द्धारिका यादव व राजेंद्र दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।