लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का मंत्री व सांसद ने किया उद्घाटन
संतोष कुमार भारती, हिलसा.
चिकसौरा थाना क्षेत्र के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उदघाटन किया। इस दौरान अतिथि के रूप में एमएलसी रीना यादव, विधायक कृष्ण मुरारी शरण व विधायक निरंजन कुमार मेहता भी मौजूद थे। मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतर स्थिति है । वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बीस साल पहले चिकसौरा आने वाले लोग को भय लगता था, कहीं गोलीबारी या उनके साथ लूटपाट न हो जाये। लेकिन अब बेखौफ लोग यहां पर आवागमन कर रहे हैं। एमएलसी रीना यादव ने बताया कि कुछ लोग चिकसौरा को प्रखंड बनाने की मांग भी कर रहे हैं। विधायक कृष्ण मुरारी शरण एवं विधायक निरंजन कुमार मेहता ने बताया कि सरकार शहर जैसी सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में दे रही है। पंचायत के सभी गांव की गलियों को रात्रि में रोशनी से चकाचक करने के लिये सोलर लाइटे लगायी जा रही है। सभी गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। नल, जल योजना, एवं नली गली योजना गांव में चलाई जा रही है।