प्रखंड कार्यालय के पास तालाब में मां सरस्वती की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
संतोष कुमार भारती, हिलसा.
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा हिलसा शहर के जगह-जगह पर स्थापित किया गया था। शुक्रवार को हिलसा के प्रखंड कार्यालय के पास स्थित तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान बीडीओ अमर कुमार एवं हिलसा थानध्यक्ष अभिजीत कुमार दलबल के साथ निरंतर गश्ती करते रहे और तालाब के गहरे पानी की ओर लोगों से नहीं जाने की अपील की। थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंगों में थाने से लाइसेंस लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो जिसके लिये पुलिस बल को डयूटी पर लगाया गया था। इधर, प्रतिमा विजर्सन के दौरान मां के जयकारे से पूरा माहौल भक्ति के रंग में डूब गया. श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के पूर्व तालाब किनारे पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर उन्हें विदाई दिया।