हंगामेदार रही पंसस की बैठक, गायब पदाधिकारियों के प्रति रहा आक्रोश
-बीडीओ ने आक्रोशित पंसस को कराया शांत
विजय प्रकाश, नूरसराय.
नूरसराय प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रेखा देवी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पदाधिकारी गायब रहे जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में रोष देखा गया। बता दें कि पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही। पंचायत प्रतिनिधि योजना को लेकर आपस मे उलझ गये जिसके बाद बीडीओ धनंजय कुमार ने पंचायत प्रतिनधियों को समझा बुझा कर शांत किया। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष व पपरनौसा पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया ने कहा कि हमलोग बैठक में पंचायत की समस्या लेकर पहुंचते हैं। लेकिन विभिन्न विभाग के पदाधिकारी गायब रहते हैं जिससे जनता की समस्या का निष्पादन नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में भी पदाधिकारी गायब थे जबकि पिछली बैठक के गायब पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। बैठक में जगदीशपुर तियारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार ने पंद्रहवीं वित्त की योजना चढ़ाने की मांग की, वहीं डोईया पंचायत समिति सदस्य चन्द्रमणि पासवान ने बैठक से गायब पदाधिकारियों पर करवाई की मांग की। बैठक में उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, बाराखुर्द पंचायत के सदस्य अजय कुमार व सुरेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे।