राजकीय डिग्री महाविद्यालय की आस्था को एकल नृत्य प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
मंजीत प्रभाकर, राजगीर.
अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना में गुरूवार को आयोजित एकल एवं समूह नृत्य में राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें एकल नृत्य में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की दितीय सेमेस्टर की छात्रा आस्था को प्रथम स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर की प्राचार्य कक्ष में प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां के द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. मुसर्रत जहां ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारे बच्चों का शानदार प्रदर्शन किया गया जिससे पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। महाविद्यालय को स्थापित हुए मात्र पांच वर्ष ही बीते हैं फिर भी यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा का हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अव्वल आ रहे हैं। यह इस महाविद्यालय एवं पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आर्ट एंड कल्चर पदाधिकारी डॉ. कामना, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. राहुल प्रसाद, छात्रा -दीक्षा प्रभात, आस्था सिंह, अपर्णा कुमारी, अन्नू कुमारी, आस्था कुमारी, प्लाजा कुमारी व पल्लवी कुमारी आदि मौजूद थी।