सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
-सांसद ने कराया था सदर अस्पताल में भर्ती
सिटी रिपोर्टर, बिहारी मीडिया 24.
नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ नूरसराय मुख्य मार्ग पर केएसटी कॉलेज के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना गुरूवार की संध्या घटी। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी श्रवण महतो का (30) वर्षीय बेटे सचिन कुमार के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में सचिन कुमार का बच्चा भर्ती था जिसे देखने के लिए वह घर से बिहारशरीफ बाइक से आ रहा था। लेकिन इसी दौरान रास्ते में ऑयल टैंकर ने उसके बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान इस रास्ते से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार किसी कार्यक्रम से वापस बिहारशरीफ लौट कर आ रहे थे। जख्मी हालत में सड़क पर पड़े युवक को देख उन्होंने गाड़ी रुकवाई और जख्मी को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ऑयल टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।