नूरसराय के लाल अभिषेक ने जेई मेन्स में 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया नालंदा का मान
-मां व गुरूजनों को दिया है सफलता का श्रेय
-सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन देशसेवा करने की इच्छा
विजय प्रकाश, नूरसराय.
नूरसराय के मेधावी व होनहार छात्र अभिषेक ने जेई मेन्स की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक आकर नूरसराय व नालन्दा जिला का मान बढ़ाया है। अभिषेक ने नूरसराय में रहकर कठिन मेहनत व त्रिविया गुरुकुल के शिक्षक मनीष कुमार व नवीन कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल किया है। बताते चलें कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही रहने के कारण अभिषेक ने सेल्फ स्टडी व ऑन लाइन पढाई किया जिसका परिणाम अच्छा आया। वह गरीब परिवार के बच्चों के लिए प्रेरणा है। अभिषेक ने मैट्रिक की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाया था। अभिषेक दो भाई व एक बहन है। अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पिता बचपन में ही गुजर गये थे। मां लक्ष्मी देवी व बड़े भाई रणविजय सिंह के साथ उनके गुरु नवीन कुमार मनीष कुमार ने उन्हें काफी मदद की। उन्होंने कहा कि वह लाइब्रेरी के साथ सेल्फ स्टडी किया और ऑन लाइन भी पढ़ाई किया। अभिषेक ने कहा कि अगर ईमानदारी से पढ़ाई की जाय तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। उन्होंने कहा कि कमजोर छात्र अगर ईमानदारी से कठिन मेहनत करे तो वह भी सफलता हासिल कर सकता है। अभिषेक ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके अपने देश की सेवा करना चाहता है।