December 23, 2024

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के वाशिंदे बेहाल व पदाधिकारी मालामाल : दिलीप

-नारकीय स्थिति से नहीं मिलेगी मुक्ति तो आंदोलन 

-रामचंद्रपुर मछली मंडी से आनंद मार्ग की स्थिति बदतर

सिटी रिपोर्टर, बिहारी मीडिया 24.

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के वाशिंदे बेहाल एवं पदाधिकारी मालामाल हो रहे हैं। शहर के रामचंद्रपुर मछली मंडी से लेकर आनंद मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिला कांग्रेस, नालंदा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने यह बातें बुधवार को रामचंद्रपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अगर शहर के वाशिंदों को जल्द ही नारकीय स्थिति से मुक्ति नहीं मिली तो विवश होकर कांग्रेस आंदोलन करेंगी जिसके तहत धरना प्रदर्शन से लेकर विरोध किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ एवं नालन्दा वासियों ने काफी मेहनत करके वोटिंग एवं सोशल मीडिया पर काफी जद्दोजहद करके इस शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया था। उस समय यहां की जनता ने अपने शहर बिहारशरीफ को स्वर्ग जैसा सुंदर देखने की परिकल्पना की थी। लेकिन आज लोग नर्क से भी बदतर बिहारशरीफ की स्थिति देखकर काफी मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से रामचंद्रपुर मछली मंडी से लेकर आनंद मार्ग तक की नारकीय एवं बदतर स्थिति बनी है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मात्र एक दिन की बूंदाबादी में ही सड़क पर दो- दो कीचड़ जमा हो जाता है जिसके कारण वाहनों की तो छोड़ दीजिये, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने कहा कि इस सड़क का काम लगातार तीन वर्षों से हो रहा है। लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया और इसे अधूरा ही छोड़कर इस सड़क के किनारे बसे लोगों एवं आने जाने वाले लोगों को धूल फांकने एवं कीचड़ में चलने को विवश कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शहर की समस्याओं पर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है। पूरे शहर की वीडियोग्राफ़ी करायी जा रही है जिसे नगर विकास विभाग के साथ पटना उच्च न्यायालय को भी भेजा जाएगा एवं साथ ही जिला कांग्रेस, नालंदा के द्धारा बिहारशरीफ के नागरिकों को भी जागरूक कर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन एवं बिहारशरीफ नगर निगम के जिम्मेवार अधिकारियों से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है और समाधान नहीं होने की स्थिति में धारदार एवं सशक्त आंदोलन की बात कही है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता से लेकर शहर के गणमान्य लोग एवं सजग जनता भाग लेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

RSS
Follow by Email
error: Content is protected !!