कार्रवाई : हिलसा एवं करायपरशुराय प्रखंड के बीइओ निलंबित, महंगा पड़ा केके पाठक के आदेशों की अवहेलना
-दो एचम समेत कई शिक्षकों पर भी गिरी है गाज
-कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के कर्मियों में हड़कंप
रणजीत, बिहारशरीफ.
नालंदा के हिलसा एवं करायपरशुराय प्रखंड के बीइओ को निलंबित करने का आदेश दिया गया है । यह गाज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेशों की अवहेलना के कारण गिरी है। इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है और उनके रातों की नींद एवं सुबह का चैन गायब हो गया है। बताते चलें कि शिक्षा विभाग के उपनिदेशक शिवनाथ प्रसाद ने बीते 9 फरवरी को हिलसा प्रखंड के चिकसौरा हाईस्कूल व मध्य विद्यालय और इन्दौत मध्य विद्यालय करायपसुराय प्लस टू स्कूल की जांच किया था और इस दौरान स्कूलों में काफी गड़बड़ी मिली थी जिसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र जारी कर करायपुसराय व हिलसा के बीईओ को निलंबित करने का आदेश दिया है और प्राथमिकी व गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है । वहीं, करायपसुराय प्लस-2 स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा 2024 में गड़बड़ी करने पर एचएम राजीव नयन व कॉपी जांचकर्ता पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है । साथ ही, हिलसा के चिकसौरा व इन्दौत मध्य विद्यालय के एचएम समेत शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि करायपसुराय प्लस टू स्कूल में नामांकन के अनुसार उपस्थिति कम मिली थी । इसी प्रकार 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के एक छात्र भी उपस्थित नहीं पाया गया था. इस दौरान नौंवी कक्षा के छात्रों ने बताया था कि वर्ग संचालन साढ़े तीन बजे तक होता है । मिशन दक्ष की तर्ज पर विशेष कक्षाएं नहीं चलती हैं । एचएम ने भी वर्ग संचालन नहीं होने की बात स्वीकार की है । प्रायोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई। उत्तर पुस्तिका की जांच करने पर पता चला कि अंक देने में गड़बड़ी की गई है।