6. 51 लाख, 15 मोबाइल, डेविट कार्ड के साथ एक साइबर ठग गिरफ्तार
-घर की तलाशी में 1 कट्टा और 10 कारतूस भी बरामद
-2021 से कृषि योजनाओं के नाम पर कर रहा था ठगी
शुभम सिंह, क्राइम रिपोर्टर.
साइबर थाना पुलिस साइबर ठगों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को 6 लाख 51 हजार रूपये, पंद्रह मोबाइल, डेविट कार्ड एवं कई अन्य दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार साइबर ठग को नवादा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गोनावा गांव से गिरफ्तार किया गया है और वह कृषि योजनाओं के नाम पर लाभ दिलाने का झांसा देकर भोले भाले लोगों से ठगी कर रहा था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह निवासी भूषण सिंह का पुत्र शशिकांत कुमार के रूप में की गयी है। इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि बीते 26 अक्टूबर 2023 को साइबर थाना में कृषि योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला कुछ किसानों ने दर्ज कराया था। जांच एवं अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कई ऐसे लोग हैं जिनसे इस तरह की ठगी की गयी है। फ्रॉडो के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत किया गया था। थानाध्यक्ष सह डीएसपी श्री शंकर ने बताया कि बदमाश के पास से 6 लाख 51 हजार रुपए, 15 मोबाइल, कई बैंक के डेविड कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया। इस दौरान उसके घर की तलाशी लेने पर एक कट्टा और 10 कारतूस बरामद भी बरामद किया गया। इस मामले में स्थानीय थाना में अलग से मामला दर्ज कराया गया है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरफ्तार बदमाश 2012 में भी ठगी के मामले में जेल की हवा खा चुका है और यह वर्ष 2021 से दोबारा कृषि योजनाओं के नाम पर ठगी कर रहा था।