सब्जी हाट बनने से जीविका दीदी को मिलेगा रोजगार : मंत्री श्रवण कुमार
-जीविका ग्रामीण हाट का मंत्री ने किया उद्घाटन
विजय प्रकाश
नूरसराय :बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व समाज कल्याण व खादय उपभोक्ता मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में जीविका समूह के द्धारा लाखों परिवार को रोजगार मिल रहा है। जीविका दीदी छोटे- मोटे खुद का काम करके आत्मनिर्भर बनकर परिवार का भरण पोषण कर रही है। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह सभी संभव बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण हो सका है। दरअसल, यह बातें मंत्री श्री कुमार ने सोमवार को नूरसराय में पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप जीविका ग्रामीण हाट के उद्घाटन मौके पर कही। उन्होंने कहा कि इस सब्जी हाट के बनने से सौकड़ों परिवार को रोजगार मिलेगा। उन्होंने नूरसराय मुखिया कृष्ण प्रसाद से कहा कि अगर सरकारी जमीन है तो बाजार वाले के लिये सब्जी बचेने के लिये अलग से हाट बनाया जायेगा। पहले गांव में लोग साहूकार से कर्जा ब्याज पर पैसा लेकर खेती व अन्य कार्य करते थे। लेकिन अब जीविका दीदी को साहूकार से कर्जा ब्याज लेने की जरूरत नहीं है । इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद, नूरसराय पंचायत के मुखिया कृष्ण प्रसाद, मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार, आनन्द कुमार, बबलू कुमार, चिंटू कुमार, पूर्व मुखिया रणधीर कुमार, गुड्डू पांडेय, राजेश पांडेय व दीपक पासवान आदि मौजूद थे।