नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सुविधा एवं राजस्व बढ़ाने का निर्णय
-बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक
रणजीत- M. 8789449308.
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सुविधा एवं राजस्व बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर अनिता देवी ने की। इस दौरान सदस्यों से राय शुमारी के बाद नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नाला की सफाई नियमित रूप से कराने एवं स्ट्रीट लाईट का निर्धारित समय के अनुसार मेंटनेंस कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार निगम के विस्तारित क्षेत्र के पांच नये वार्डो में प्रापर्टी टैक्स, ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन शुल्क एवं पेयजल उपभोक्ता शुल्क की वसूली के लिये सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। जबकि राजस्व वसूली की व्यवस्था आउटसोर्सिंग से कराये जाने के लिये बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का बजट की समीक्षा की गयी। बजट वर्ष 2024 – 25 के प्रस्तावित बजट में अनुमानित प्रारंभिक शेष 229.71 करोड़ एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 159.34 करोड़ अनुमानित आय प्राप्ति का उपबंध किया गया । इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में कुल अनुमानित प्राप्ति 389.06 करोड़ रुपये है एवं कुल 139. 91 करोड़ अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है। इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 249.14 करोड़ रहने का अनुमान है। सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्धारा सर्वसम्मति से बिहारशरीफ नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024- 25 बजट को अंगीकृत करते हुए 7 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।