विभिन्न मांगों को लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन
-16 फरवरी को आम हड़ताल सफल बनाने का आह्वान
रणजीत – M. 8789449308.
बिहारशरीफ : फुटपाथी दुकानदारों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। मौके पर ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि गरीबों की रोजी रोटी पर जबर्दस्त प्रहार किया जा रहा है। शहरों को बसाने में हमारी भूमिका को नजरअंदाज कर अब हमें शहर के लिए बोझ समझा जा रहा है और कूड़े की तरह शहर से बाहर फेंकने की कोशिश की जा रही है। इसलिये हमलोगों को निर्णायक जुझारू संघर्षों में उतरना होगा। जिलाध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि वेंडिंग जोन दिये बगैर बलपूर्वक उजाड़ा जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानदारों के सामान बर्बाद किये जा रहे है। निरंतर फुटपाथी दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला सचिव मनोज यादव ने फुटपाथी दुकानदारों से आगामी 16 फरवरी को अपने सभी क्रय -विक्रय को ठप कर आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदर्शन की समाप्ति के पूर्व फुटपाथी दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मांगों से वर्णित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में माले नेता शिवशंकर प्रसाद, फुटपाथी दुकानदार के नेता कृष्णा प्रसाद, अजय कुमार, लक्की कुमार, दिलीप मालाकार, विनोद मालाकार समेत सैंकड़ों फुटपाथी दुकानदार शामिल थे।