सत्यम तिवारी बनें कतरीसराय थाना के नये थानाध्यक्ष, दिया योगदान
बिहारी मीडिया 24, कतरीसराय.
शुक्रवार को कतरीसराय थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया है. बताते चलें कि पूर्व थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन की पदोन्नति किये जाने के बाद उन्हें अब मुजफ्फरपुर रेल थाने में स्थानांतरण कर दिया गया है जिसके बाद कतरीसराय थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था और इसके बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा द्धारा सत्यम तिवारी को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. मौके पर नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता थाना क्षेत्र में अमन शान्ति कायम रखने और विधि व्यवस्था बनाये रखने की रहेगी. शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में साइबर क्राईम पर अंकुश लगाते हुए इसमें संलिप्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.