जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई का निर्देश
मुख्यालय रिपोर्टर, बिहारशरीफ : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नूरसराय के डोईया के एक आवेदक द्वारा बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले की सुनवाई कर निवारण के निर्देश दिया। नालंदा थाना क्षेत्र के मिर्चाइगंज के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन की घेराबंदी में स्थानीय दबंग व्यक्ति द्वारा व्यवधान पैदा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया। नूरसराय के परियौना की एक महिला द्वारा बताया गया कि उनका विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को मामले में अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया। बिहारशरीफ के वार्ड नम्बर 51 के एक आवेदक द्धारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा वार्ड में मुख्य सड़क में निर्मित तीन पुलिया को बंद कर जल निकासी को बंद किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई का निदेश दिया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।