टॉप 10 के दो अपराधियों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार
क्राइम रिपोर्टर, बिहारशरीफ : पावापुरी सहायक थाना पुलिस द्धारा नालंदा जिला एवं राजगीर अनुमंडल के टॉप 10 दो अपराधियों के रंगीला बिगहा गांव स्थित घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि जिन दो अपराधियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है, उसमें रंगीला बिगहा गांव निवासी गोलू उर्फ गोला एवं राहुल कुमार है। न्यायालय द्धारा इस संबंध में मिले निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि यह दोनों अपराधी पावापुरी सहायक थाना कांड संख्या 664/ 22 में अभियुक्त है और इन दोनों का नाम नालंदा जिला एवं राजगीर अनुमंडल के टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल है।