राजगीर बाजार मध्य विदयालय में विरमित शिक्षक को दी गयी विदाई
मंजीत प्रभाकर, राजगीर.
राजगीर बाजार मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान में नियुक्त विरमित शिक्षक अमित राज वत्स को विदाई दी गयी. बताते चलें कि अमित राज वत्स का अंग्रेजी शिक्षक के रूप में बीपीएससी के दूसरे चरण की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद उन्हें नवादा के ओरो इंटर विदयलय में योगदान देने को कहा गया है. विदाई के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने विरमित शिक्षक अमित राज को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार सिंह, वरीय शिक्षक अनिल पासवान, संजय कुमार, ओंमकार मिश्र, रामानंद प्रसाद, संजीव कुमार व प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.